News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मल्टीलेवल पार्किंग की कार्ययोजना तैयार, शासन की स्वीकृति का इंतज़ार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सुल्तानपुर : मेडिकल कॉलेज में जल्द ही मरीजों को एक ही स्थान पर सभी बीमारियों की जांच की सुविधा समेत इलाज के तमाम विभागों के स्पेस्लिस्ट चिकित्सा मरमज्ञों के हुजूम में तमाम नई इमदाद नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक वृहद कार्ययोजना को मूर्त रूप देकर अमली जामा पहने को फाईनल टच दिया जा रहा है । इसके लिए एकीकृत प्रणाली के तहत अत्याधुनिक पैथाेलॉजी लैब समेत मेडिकल कॉलेज में वाहनों के बेतरतीब पार्किंग से निजात दिलाना प्रमुखता बताई जा रही है। जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

मेडिकल कॉलेज में बने जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को भी अपग्रेड किया जा सकता है। पैथोलॉजी लैब का नया भवन स्टैंडर्ड मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है ।

26 करोड़ की लागत से बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

मेडिकल कॉलेज में दिन भर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने 26 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग बनाए जाने की योजना है। पार्किंग का डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद अस्पताल की दाईं तरफ स्थित बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा। दावा है कि इस पार्किंग में 250 कारें व 1000 से ज्यादा बाइकें खड़ी हो सकती हैं। योजना को मंजूरी मिली तो जिले के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगी।

बनाई जा रही कार्ययोजना

मरीजों की सुविधाओं को लेकर कार्ययोजना बन रही है। मेडिकल कॉलेज में उच्चकोटि की लैब, मरीजों के वार्ड, जीवन रक्षक प्रणाली समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम चल रहा है।

Related posts

ट्रक ने साइकिल सवार बालक को मारी टक्कर, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

News Desk

शुजालपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ

PRIYA SINGH

जेई संगठन ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि निजीकरण से बिजली होगी महंगी

Manisha Kumari

Leave a Comment