News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

“Black Ribbon Initiative” ’’संकल्प’’ अभियान के तहत 785 वीं कार्यशाला संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान


“Black Ribbon Initiative” ’’संकल्प’’ अभियान के अन्तर्गत डॉं. वरूण कपूर- विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा “ए.पी.जे. अब्दुल कलाम युनिवर्सिटी इंदौर” में दिनांक 07.04.2025 को सायबर जागरूकता एवं सुरक्षा विषय पर कार्यशाला को आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में 315 छात्र-छात्राओं तथा 75 प्राध्यापकों ने भाग लिया ।  

कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉं. कपूर ने बताया कि कम्प्यूटर/स्मार्ट फोन का उपयोग काफी बढ़ गया है और हमारा अधिकांश समय सोशल नेटवर्किंग साईट, ऑनलाईन गेम्स, शॉपिंग में व्यतीत हो रहा है। कम्प्यूटर/स्मार्ट फोन, इंटरनेट का उपयोग हमारे जीवन का एक अंग हो गया है। इनके बढ़ते उपयोग के साथ ही सायबर अपराधों की संख्या में वृद्धि हुई है। सायबर अपराधियों से बच्चों एवं महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा है। सायबर अपराधी ईमेल, चैट रूम, सोशल नेटवर्किंग साईट, फर्जी वेबसाईटों एवं साफ्टवेयर का उपयोग कर अपना शिकार बनाते हैं। डिजिटल अरेस्ट की घटनायें भी रोज घटित हो रही है। इन सब का मूल कारण जानकारी एवं जागरूकता की कमी के साथ ही सायबर स्पेश का असुरक्षित ढंग से उपयोग है। अधिकांशतः सायबर अपराध फिशिंग के जरिये किये जाते हैं जिसमें व्यक्ति को डर या लालच दिखाकर अपना शिकार बनाया जाता है। इनसे बचने के लिये दो बातों का पालन जरूरी है जिसमें पहला अनजान से मित्रता नहीं और दूसरा जाना-पहचाना भी हो तो भी उसकी पड़ताल की जाना चाहिये। सायबर अपराध का शिकार होने से बचना है तो आपको ध्यान रखना होगा कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति की फ्र्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। अपनी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि, पता, फोन नंबर, बैंक खाता संबंधी जानकारी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी, पासवर्ड एवं ओटीपी इत्यादि शेयर न करें। समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहे। फोन पर बैंक कर्मचारी बताकर कोई आपसे बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड इत्यादि की जानकारी मांगे तो न देवें क्योकि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से फोन के माध्यम से जानकारी नहीं मांगता । सोशल मीडिया पर अनावश्यक और बिना जॉंच पड़ताल के हर पोस्ट को लाईक, कमेंट एवं फारवर्ड न करें । अनजान लिंक को क्लिक न करें। अनजान स्त्रोतां सें साफ्टवेयर/एप्स, ऑनलाईन गेम इंस्टाल न करें।

सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग न करें। यदि कोई आपको बातचीत को गोपनीय रखने का कहे अथवा अकेले में मिलने का बुलाये, आपको डराये-धमकाये या अनुचित फोटो/विडियो भेजे तो सावधान हो जायें है उसके प्रभाव में न आये । ऐसे लोगों को तत्काल ब्लाक करें और अपने माता-पिता को बतावें ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।   

कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो छात्र-छात्राओं क्रमशः अतुल एवं प्रियांशी को डॉं. कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया।

Related posts

विधवाशानि अक्षय ट्रस्ट संस्था का हुआ बैठक, सरकार की योजनाओ को जन- जन तक पहुँचाने का लिया निर्णय

News Desk

अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध इंदौर पुलिस जोन-2 की बड़ी कार्यवाही

News Desk

झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर झारखण्ड पार्टी ने की पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

Manisha Kumari

Leave a Comment