रायबरेली जिले के डलमऊ थानाक्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े एक बुलेट सवार युवक चार पहिया वाहन स्वामी को चकमा देकर उसकी ओमिनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। जब तक वह व्यक्ति कुछ समझ पाता तब तक चोर वहान लेकर रफू चक्कर हो गया, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे गोपाल सिंह मजरे बरारा बुजुर्ग निवासी सियाराम सोमवार को दोपहर के समय ओमनी कार लेकर कोतवाली क्षेत्र के पखरौली मोड़ के पास पंचर की दुकान में गाड़ी सही करा रहे थे, तभी वहां पर एक बुलेट सवार अज्ञात व्यक्ति आया और अपनी बुलेट खड़ी करके कुछ देर बात करने के बाद व्यक्ति को झांसे में लेकर उसे चाबी ले लिया और गाड़ी चलाकर देखने के लिए कहा गाड़ी की चाबी पाते ही वह शातिर व्यक्ति उसको लेकर चला गया। काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता नहीं चला। वही इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें उस व्यक्ति की सारी करतूत कैद हो गई। दिनदहाड़े मुख्य मार्ग पर चकमा देकर चार पहिया वाहन चोरी किए जाने की घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई। पीड़ित सियाराम के द्वारा डलमऊ कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।