ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में गुरबक्शगंज थाने की पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा जिले में अवैध रूप से चल रही अवैध कट्टे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री के दो मालिकों समेत दो अवैध असलहा के खरीदारों को भी पकड़ा है। फतेहपुर का शिवप्रसाद इस कारोबार का मुख्य अभियुक्त है, जो यहां एक पुराने मकान में रहकर कट्टा बनाने का कार्य करता था।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने 8 अप्रैल दिन मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरबख्शगंज क्षेत्र के बसिगंवा में काफी दिनों से संचालित हो रही अवैध कट्टे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। जिसमे से असलहा निर्मित करने वाले मुख्य आरोपी व एक अन्य समेत 2 असलहों के दो खरीदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्ही दोनों खरीदारों की निशान देही पर छापेमारी की तो अवैध असलहो का ज़खीरा मिला। पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री से दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए निर्मित व अर्धनिर्मित असलहो समेत इन्हें बनाने का उपकरण बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इनकी मूल फैक्ट्री फतेहपुर ज़िले में संचालित थी जिसकी सहायक फैक्ट्री इन लोगों ने हाल ही में यहां स्थापित की थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां से कौन कौन अवैध असलहे खरीदते रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिव प्रसाद पुत्र बेलापाल निवासी ग्राम अडार थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर, जावेद पुत्र मोहम्मद नईम निवासी मोहल्ला मोछपूरिया कस्बा व थाना मौरांव जनपद उन्नाव, शिववीर उर्फ कुणाल सिंह पुत्र बृजभान सिंह निवासी उत्तरागौरी थाना लालगंज रायबरेली, पुष्पेंद्र उर्फ प्रशांत दुबे पुत्र राम प्रताप निवासी भुरकुस थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने निर्मित और अर्ध निर्मित असलहे तथा बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्याय कभी रक्षा में भेज दिया गया है और उन पर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह थाना गुरबक्शगंज अटौरा चौकी इंचार्ज नितिन मलिक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।