सतबरवा (पलामू) : सतबरवा थाना क्षेत्र के मानासोती निवासी सुजीत कुमार यादव पिता अमलेश यादव को गांव के ही लड़की से आठ वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध रखकर विवाह से मुकरने पर थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मानासोती गांव की पीड़िता ने बुधवार को सतबरवा थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरे ही गांव के सुजीत कुमार यादव पिता अमलेश यादव पिछले 8 वर्षों से मेरे साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। मैं उसे बार-बार शादी के लिए बोल रही थी पर वो हमेशा टाल देता था। आज मुझे थक हार कर प्रशासन से गुहार लगाना पड़ा। वहीं सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने तत्वरित करवाई करते हुए अभियुक्त को कांड संख्या 41/25 दर्ज करते हुए धारा 69 बीएसएन के प्राथमिक अभियुक्त सुजीत कुमार यादव पिता अमलेश यादव मानसोती निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
previous post