ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली : प्रयागराज संगम में लगाया गया महाकुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किया जा चुका है। यहां भारत के अलावा अन्य कई विदेशी भी इस संगम में स्नान करने आए इसी महाकुंभ मेला में लाखों अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाई गई थी। जिसके चलते रायबरेली के जीआरपी थाना प्रभारी को रेलवे के पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
बुधवार को लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम में रायबरेली के रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुशवाहा को महाकुंभ मेला के दृष्टिगत ट्रेनों में आने जाने वाले यात्रियों की, शक्तिशाली यात्रा सुरक्षा ड्यूटी संपन्न किए जाने उत्तर प्रदेश के डीजीपी रेलवे, रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक की भूरि भूरि प्रशंसा की गई है। गौरतलाब है, कि
महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से दिनांक 26 फरवरी 2025 तक कुल 45 दिन के लिए आयोजित किया गया था।यह विश्व का सबसे विशाल धार्मिक समागम रहा,महाकुंभ मेला में श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से रायबरेली जीआरपी थाने से प्रयागराज आकर स्नान करने के उपरांत रामलला मंदिर में दर्शन पूजन एवं सरयू स्नान के उपरांत सकुशल,वापस गए महाकुंभ स्नान के निमित्त अनुभाग से ट्रेनों के माध्यम से स्नान आरती श्रद्धालु यात्रीगण द्वारा, शक्तिशाली एवं सुरक्षित यात्रा की गई, महाकुंभ मेला 2025 के सकुशल एवं श्रद्धालु यात्रियों को सफल वापसी में सराहनीय योगदान रहा है। जिसको लेकर इस चुनौती पूर्ण भरे कार्य को संपादित किए जाने पर सम्मानित किया गया है।