News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : कक्षा 5 की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, पॉक्सो का केस दर्ज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिन शिक्षकों अध्यापकों के भरोसे अभिभावक अपने बच्चों को पठन – पाठन के लिए के लिए सरकारी और निजी विद्यालय भेजते हैं। उन्ही अध्यापक और शिक्षकों द्वारा अगर शिक्षा देने के साथ-साथ उन्ही बच्चों का भक्षक बन जाए, तो समाज किस ओर जाएगा इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। हाल ही में ऐसी कई घटनाएं सामने आई है, जिस पर पर्दा डाला नहीं जा सकता है। यहां एक प्राथमिक विद्यालय के अधेड़ शिक्षक पर कक्षा 5 की 8 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। जिसको लेकर छात्रा की मां की तहरीर पर थाने की पुलिस ने बीएनएस की धारा के साथ पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी अनुसार बता दे कि मिल एरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत मैनुपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक पर इसी ग्राम सभा की रहने वाली कक्षा 5 की 8 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ और आपत्तिजनक दृश्य प्रेषित करने की बात सामने आई है। छात्र के परिजनों का आरोप है कि यहां के प्रधानाध्यापक द्वारा मेरी बच्ची से छेड़छाड़ की जा रही थी, जिसको इसी सरकारी विद्यालय की दूसरी छात्रा ने देख लिया, जो बिस्किट लाने के लिए दुकान पर गई हुई थी। इस घटना को छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। लेकिन इस दौरान प्रधानाध्यापक के साथ आए सहयोगियों और परिजनों द्वारा पीड़िता के पिता को धमकाने का भी आरोप है। कहा की समझौता कर लो नहीं तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। फिलहाल प्राप्त तहरीर के आधार पर मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक को 10 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसको आज 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को मामले में विस्तृत जांच के बाद प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना जनता से जांच की जा रही है और जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है। विभाग की टीम विद्यालय में पहुंचकर मामले की पूछताछ और जांच पड़ताल में जुटी है।

Related posts

वाहनों पर सख्त पहरा! थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर, सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान

PRIYA SINGH

राकोमयू के अध्यक्ष व सचिव ने उत्पादन लक्ष्य पुरा करने को लेकर जीएम और पीओ को दिया साधुवाद

Manisha Kumari

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सागर में नवमतदाता सम्मेलन को किया संबोधित

Manisha Kumari

Leave a Comment