News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

तेज रफ्तार का कहर : मथुरा के फरह क्षेत्र में ट्रैवल बस पलटी, 12 लोग घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मथुरा : जिले के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। भीम नगर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैवल बस ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पीछे से आ रही एक बाइक भी बस से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें बस में सवार यात्री भी शामिल हैं।

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस के पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने तुरंत बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद फरह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह में भर्ती कराया गया।

बस में सवार एक यात्री विशेष, जो कि अमरोहा का रहने वाला है, ने बताया कि वह आगरा से बस में सवार हुआ था। दुर्घटना के समय बस बहुत तेज गति से चल रही थी और अचानक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। यात्री ने बताया कि बस पलटने से ज्यादातर यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

इस हादसे में बाइक सवार विक्रम सिंह पुत्र राजकुमार और शेर सिंह पुत्र ओंकार सिंह, निवासी भीम नगर, भी घायल हो गए। विक्रम सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related posts

स्व अध्ययन ही विद्यार्थियों को श्रेष्ठ परिणाम दिलाता है : अमित पाण्डेय

Manisha Kumari

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटा युवक, हुई मौत

News Desk

बेरमो : धर्म व संस्कृति को बचाए रखने के लिए अपनी एकता को बरकरार रखना होगा : के डी प्रसाद

News Desk

Leave a Comment