News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पिट्स मॉडर्नस्कूल : प्रभावी शिक्षण और सीखने के परिणामों पर कार्यशाला

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पिट्स मॉडर्न स्कूल परिसर में 10 अप्रैल, 2025 को एक दिवसीय सीबीएसई द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों के लिए सीखने के परिणाम और शैक्षणिक कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा रिसोर्स पर्सन सौमेन चक्रवर्ती प्राचार्य, जीजीएसपीएस, सेक्टर -5 बोकारो एवं प्रदीप कुमार दास डीएवी हेहल राॅंची को गुलदस्ता देकर सम्मानित किए। तत्पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास, रिसोर्स पर्सन प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती एवं प्रदीप कुमार दास और समन्वयक अजय कुमार एवं नीलांजना दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एकदिवसीय कार्यशाला का संचालन वंदना ठाकुर ने की।

इस कार्यशाला में पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया, मेक इंडिया स्कूल हेसला, गिरिडीह , मणिदीप अकैडमी राजेंद्र नगर, जमुई एवं सरस्वती विद्या मंदिर हजारीबाग के 60 शिक्षक- शिक्षिकाएंँ शिरकत की । यहांँ शिक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा, सीखने के परिणाम और शैक्षणिक कौशल पर विचार मंथन किया गया । जो विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए तथा उनके ज्ञानवर्धन के लिए लाभकारी एवं मील का पत्थर सिद्ध होगा । रिसोर्स पर्सन ने कहा कि सीखने के परिणामों को समझना और प्रभावी शिक्षण विधियों को अपनाना छात्रों की समग्र शिक्षा और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सीखने के परिणाम और शैक्षणिक कौशल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन पर जोर देना चाहिए । दोनों रिसोर्स पर्सन ने अपने ज्ञान से सभी शिक्षकों को अत्यधिक प्रभावित किया।

विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने विभिन्न नवीन और प्रभावी शिक्षण विधियों को अपनाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया, साथ ही, शिक्षकों को सीखने के परिणामों पर ध्यान केंद्रित करने, प्रभावी शिक्षण विधियों को अपनाने, छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, ताकि छात्रों के लिए बेहतर सीखने का माहौल बनाया जा सके। अभिषेक विश्वास महाप्रबंधक, आई ई पी एल ओरिका, गोमिया और गोमिया विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों के ज्ञानवर्धन होगा, साथ ही, विद्यार्थियों के भी इससे संपूर्ण विकास होगा। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन सोनी शालिनी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।

Related posts

नगर पालिका में मिली करारी शिकस्त के बाद फिर सुझाव पेटिक लेकर मीडिया से रूबरू हुए लोकसभा 36 के जिला प्रभारी

Manisha Kumari

झारखंड आंदोलनकारी रविंद्र का मनाया गया 17 वीं पुण्यतिथि

News Desk

पुलिस ने गोवंशों से भरा एक कंटेनर को किया जप्त

News Desk

Leave a Comment