News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीआईएसएफ का अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल स्थित सीआईएसएफ कैंप में सीआईएसएफ यूनिट के द्वारा सोमवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभ आरंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्थल पर महा प्रबंधक (ओ एंड एम) मृत्युंजय प्रसाद, उप समादेष्टा अरुण प्रसाद ई, डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, डीजीएम एचआर एमएस 2 मनीष चौधरी, सुरक्षा एके चौबे सहित अन्य अधिकारीयो के द्वारा फायर सर्विस के दौरान बलिदान दिए जवानों के बलिदान स्थल पर श्रद्धांजलि एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इससे पूर्व उप समादेष्टा अरुण प्रसाद ई. ने महा प्रबंधक (ओ एंड एम) मृत्युंजय प्रसाद को बैच लगाकर स्वागत किया, साथ ही शहिद हुए वीर जवानों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। समारोह का मंच संचालन व अग्निशमन सेवा सप्ताह की विस्तृत जानकारी इंस्पेक्टर फायर एके शर्मा के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने मुंबई पोर्ट पर हुए भीषण अग्निकांड के बारे में बताया। इस दौरान सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा बैनर और पंपलेट का विमोचन किया गया। वही अग्निशमन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह का औपचारिक शुरुआत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता (ओ एंड एम) मृत्युंजय प्रसाद, उपमहा प्रबंधक बीजी होलकर, निरीक्षक कार्य. प्रशांत कुमार प्रसून, एसआई इबरार अहमद, रंजीत कुमार, एएसआई सुरेश यादव, सतबीर सिंह, बच्चू सिंह, आशा पांडेय, एचसी आरके मिश्रा, लघुतम, जेपी कुमार, सीटी बी.जगदीश, अजीत प्रियन, जयप्रकाश, धीरज कुमार,संजीव कुमार, अतुल रामरप सहित सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे। बोकारो थर्मल में अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल 2025 के दौरान डीवीसी व सप्लाई कर्मचारियों, महिला गृहणियों, स्कूली बच्चों के लिए सीआइएसएफ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिलाओं व बच्चों एवं कामगारों को आग पर काबू पाने और पेंटिंग, लेख और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाएगा ।

Related posts

एन एस एस स्वयं सेवकों ने चलाया अस्पताल और पुनर्वास केंद्रों पर परामर्श सेवाएं

Manisha Kumari

संत अन्थोनी स्कूल जारंगडीह मे क्रिसमस गेंदरिंग का आयोजन

Manisha Kumari

नप कार्यालय में अनियमित पेयजलापूर्ति पर किया प्रतिनिधियों की बैठक

News Desk

Leave a Comment