News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

नरेश स्वीट्स में मिठाई के नाम पर बिक रहा जहर, पीड़ित ने डीएम से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • जांच अधिकारी ने पीड़ित से कहा, कर लो कंप्रोमाइज यहां से फ्रेश है

ब्युरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली : जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी और उदासीनता का एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां शिकायतकर्ता से ही खाद्य सुरक्षा के एक नगर में तैनात अधिकारी सौरभ ने कहा कि कंप्रोमाइज कर लो यहां तो सब फ्रेश है। आपको दूसरी मिठाई यहां से दिलवा दिया जाएगा। गौरतलब है कि जनपद में अपने नाम के अनुसार सुर्खिया बटोरने वाले इस स्वीट ने जनपद में एक विशेष स्थान स्थापित कर चुका है । लेकिन सुर्खियों में बने रहने वाला यह नरेश स्वीट कभी अपने छोले समोसे के लिए तो कभी अपनी मिठाई के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। यह सुर्खियां इसके नाम के विपरीत है। क्योंकि लगातार ग्राहको के साथ ऐसे पकवान खिलवाकर उनके सेहत के साथ खिलवाड़ करने में भी कम सुर्खियां नहीं बटोर रहा है। इसे संयोग कहे या खाद सुरक्षा विभाग व दुकानदारों की मिलीभगत जिससे शहर के लोगों को जहरीले खाद्य पदार्थ खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह अतिशयोक्ति नहीं होगी।आज एक पीड़ित परिवार डीएम के पास पहुंचता है और अपना दुखड़ा सुनाता हैं की कैसे उसे नरेश स्वीट ने मिठाई के नाम पर फफूंदी लगी हुई मिठाई बेच दी जिसको खाने से उसका भाई बीमार हो गया और इलाज के बादअब जाकर उसे थोड़ा आराम मिला है । जिसकी शिकायत उसने खाद्य विभाग के जिम्मेदारों से किया । जहां से उसके साथ फूड इंस्पेक्टर जाते हैं जांच का दिखावा करते हैं और उसके बाद पीड़ित पर ही कंप्रोमाइज करने का दबाव डालने लगते हैं । जिससे पीड़ित भौचक्का रहा जाता है और कहता है कि साहब आप तो जांच करने आए थे कि हमें कंप्रोमाइज करने की सलाह देने आए थे ।

मामला एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहा स्थित नरेश स्वीट्स का है,यहां रविवार की रात को एक मुंबई से शख्स लौटा था और अपने घर जा रहा था तभी वह अपने घर के लिए 7 डिब्बे लाल पेड़े के मिठाई ली और जब उसने उन डिब्बे खोलकर देखा तो उसमें फफूंदी लगी हुई थी। जब दूसरे दिन उन डिब्बों को वापस करने आया तो होटल के स्टाफ ने कहा कि इसको रख दीजिए हम आपको दूसरी मिठाई दे देते हैं। लेकिन होटल स्टाफ की इसका करतूस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उसने खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ को साथ ले जाकर जांच करवाई इस दौरान बाहर निकाल कर जांच अधिकारी ने कहा कि कंप्रोमाइज कर लो यहां तो सारी मिठाई फ्रेश देख रही है जिससे भड़के शिकायतकर्ता विनोद कुमार सिंह निवासी ग्राम दुसौती थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और मिठाई का डिब्बा हाथ में लेकर मीडिया के सामने बयान दिया और जिलाधिकारी से शिकायत कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

फिलहाल इस पूरे मामले पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।और वही घिसा पिटा बयान देकर मामले को रफा दफा कर दिया यह कोई पहला मामला नहीं है। ऐसे कई और मामले पहले भी हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कठोर कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई है।

Related posts

शामली में शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

Manisha Kumari

जर्जर व बदहाल मुख्य मार्ग की वर्षों से नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीणों में रोष

Manisha Kumari

रांची में महिला कांग्रेस का जनसंवाद अभियान लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन, विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा

News Desk

Leave a Comment