News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

21 जून विश्वयोग दिवस की तैयारी को लेकर मातृभूमि सेवा मिशन निःशुल्क योगप्रशिक्षण शिविर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : ऐतिहासिक शहीद स्मारक राणा बेनी माधव बख्श सिंह पार्क में मातृभूमि सेवा मिशन (धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र हरियाणा) की इकाई रायबरेली द्वारा नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विश्वयोग दिवस के पूर्व योगाभ्यास कराया जा रहा है। रायबरेली इकाई के जिला संयोजक प्रदीप पांडेय के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। श्री पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग योग प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। इस शिविर में शनिवार को योगाचार्य बृजमोहन ने साधकों को चक्र आसान योग प्रशिक्षण दिया। योगाचार्य बृजमोहन ने बताया कि चक्रासन, या व्हील पोजिशन योग, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए शानदार लाभ है।

फोटो परिचय :चक्रासन आसान का प्रशिक्षण देते हुए योगाचार्य बृजमोहन

चक्रासन एक जटिल लेकिन लाभकारी आसन है जिसके लिए शक्ति, लचीलापन और संतुलन की आवश्यकता होती है। इसे उर्ध्व धनुरासन या ऊपर की ओर धनुष मुद्रा के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यह एक धनुर्धर के धनुष जैसा दिखता है। इस अवसर पर महिला योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता, ब्रांच मैनेजर सौरभ गुप्ता और उनकी की होनहार बेटी कक्षा 2 की छात्रा अनिका गुप्ता ने योग शिविर में सूर्य नमस्कार मंत्र और श्री हनुमान चालीसा को कंठस्थ करके सामूहिक अभ्यास कराया।

Related posts

रायबरेली शहर के सुपर मार्केट में अब देना होगा गुंडा टैक्स, नहीं तो ठेकेदारों से खाओ मार

News Desk

‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं JMM के लोग’, जमशेदपुर की रैली में बोले PM नरेंद्र मोदी

News Desk

तेनुघाट ओपी में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

News Desk

Leave a Comment