News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ऊंचाहार के सोमनाथ ने हाईस्कूल में लहराया परचम, गणित में शत-प्रतिशत अंक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली : ऊंचाहार तहसील के धूता गांव निवासी कमलेश शुक्ल के पुत्र सोमनाथ शुक्ल ने हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद की टॉप टेन सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। सरस्वती इंटर कॉलेज ऊंचाहार के छात्र सोमनाथ ने 600 में से 570 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सोमनाथ ने गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक (100/100) प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय और परिवार में खुशी का माहौल है। सोमनाथ की बड़ी बहन अपर्णा शुक्ला भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में टॉपर रही हैं, परिवार में शिक्षा को विशेष महत्व दिया जाता रहा है।

अपनी सफलता पर उत्साहित सोमनाथ ने बताया कि उनका सपना सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार के सहयोग को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य और परिवार जनों ने सोमनाथ की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सोमनाथ की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

Related posts

Bokaro : रोटरी क्लब चास ने मनाया राष्ट्रीय आम दिवस

PRIYA SINGH

फिल्म डायरेक्टर द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मचा बवाल

PRIYA SINGH

शिव शिष्य परिवार के तत्त्वावधान में रांची के खेलगांव में पर्यावरण संगोष्ठी का भव्य आयोजन

PRIYA SINGH

Leave a Comment