News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया : मुखिया पार्वती ने की ढेंढे में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उदघाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखंड अंतर्गत ढेंढे गांव में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र होसिर पश्चिमी पंचायत का उदघाटन पंचायत की मुखिया पार्वती देवी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया चिकित्सा प्रभारी बलराम मुखी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को किया। इस अवसर पर फैसिलिटी हेल्थ मैनेजर रवि कांत पटेल सीएचओ रिंकी कुमारी, एएनएम नमिता कुमारी, बी.डी.एम मो. तौफीक आलम, प्रखण्ड लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। उदघाटन के बाद मुखिया जी ने उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुखिया पार्वती देवी ने कहाकी ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा सेही स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा। कहा पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केन्द्र के खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृतसंकल्पित है, कहा झारखंड सरकार को गरीब, किसान और मजदूरों की चिंता है, जिसका लाभ सभी मिल जुलकर उठाएं। ग्रामीण इलाकों में उप स्वास्थ्य केंद्र का होना ज़रूरी है जहां रोगियों का मुफ्त इलाज होगा। सरकार द्वारा केंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है। वही केन्द्र में कार्यरत सभी कर्मियों को हिदायत दिया और कहा सभी स्वास्थ्य कर्मी ईमानदारी पूर्वक सेवा दें, ताकि मरीजों का इलाज ठीक ढंग से हो सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के चिकित्सा प्रभारी बलराम मुखी ने शामिल स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की इस होसिर पश्चिम पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतिदिन खुला रहे, यह सुनिश्चित करें और ध्यान रखें कि केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटें। मौके पर हेल्थ वर्कर सुजीत कुमार, सहिया गुड़िया देवी अन्य स्वास्थ्य सहिया सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।

Related posts

रायबरेली : प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

Manisha Kumari

कार्मेल उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल मे ओजोन डे का आयोजन किया गया

News Desk

रायबरेली : चोरी व अवैध वशूली करने वाले गैंग के 4 अभियुक्त चोरी के समान के साथ गिरफ्तार

News Desk

Leave a Comment