News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्य

NRI कोटा घोटाला : निजी मेडिकल कॉलेजों में सीट बेचने के आरोप, कोलकाता में ईडी की छापेमारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कोलकाता : आर्थिक लाभ के बदले निजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा के तहत सीट दिलाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह कोलकाता के कई इलाकों में छापेमारी की। न्यू टाउन, बालीगंज और पार्क सर्कस समेत कुल चार से पांच स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। ईडी सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का संदेह है।

बताया जा रहा है कि बालीगंज की बसंत राय रोड और न्यू टाउन के सीई ब्लॉक स्थित कारोबारी के आवास पर भी छापेमारी हुई, जहां एक कोचिंग सेंटर चलाया जाता था। ईडी को संदेह है कि इस सेंटर के जरिये भी एनआरआई कोटा के तहत अवैध रूप से दाखिला दिलाया जाता था।

गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों से एनआरआई कोटे में मेडिकल कॉलेजों में भ्रष्टाचार को लेकर जांच जारी है। कुछ महीने पहले भी ईडी ने राज्य के लगभग 18 निजी मेडिकल कॉलेजों में छापेमारी की थी और कई दस्तावेज व कंप्यूटर डेटा जब्त किया था। अब उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर नए सुराग मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

Related posts

शादी से इनकार पर युवक ने किया खौफनाक कदम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

News Desk

एनटीपीसी के अधिकारियों पर श्रमिकों ने लगाया गाली गलौज का आरोप

Manisha Kumari

हल्द्वानी में अवैध मस्जिद गिराए जाने को लेकर भड़की हिंसा के बाद मस्जिदों के बाहर तैनात की गई पुलिस

Manisha Kumari

Leave a Comment