News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

Raebareli : “गुरबक्श गंज की धंसी पुलिया: कब जागेगा प्रशासन?”

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अनिल कुमार गुप्ता

गुरबक्श गंज : क्या आपका भी सफर हो रहा है खतरनाक? क्या आप भी हर रोज़ डर के साए में सड़क पार कर रहे हैं? तस्वीरें गुरबक्श गंज से आई हैं… जहाँ धंसी पुलिया ने लोगों की ज़िंदगी को बना दिया है जोखिम भरा!”

“गुरबक्श गंज से सतांव को जोड़ने वाली ये सड़क… अब हादसों का न्योता बन चुकी है। पुलिया दो जगह से धंस चुकी है और भारी डंपरों की आवाजाही ने इसे और भी खतरनाक बना दिया है।”

“स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई… लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। मरम्मत का काम इतना धीमा है कि जनता का गुस्सा अब उबाल पर है।”

“हर दिन सैकड़ों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं… लेकिन आज ये रास्ता मौत के कुएँ जैसा महसूस हो रहा है। सवाल ये है — आखिर कब जागेगा प्रशासन?”
“हमारी रिपोर्ट अनिल कुमार गुप्ता के ज़रिए प्रशासन को आईना दिखा रही है। सवाल वही है — कब होगा सुधार? और क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है?”

Related posts

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने 1 मई को विभिन्न जिलों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की

Manisha Kumari

रांची में सभी सुविधाओं से लैस वाईएमसीए रांची क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत

PRIYA SINGH

सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो माइंस दुर्घटनाओं को दे रही है आमंत्रण

PRIYA SINGH

Leave a Comment