रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
दा घा नि, बो ता वि के के तकनीकी भवन के प्रांगण में आज पूर्वान्ह 11:00 बजे स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को सच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ-ग्रहण के उपरांत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की आदतों को अपनाने और गंभीरता से अनुपालन का आह्वान किया। इस अवसर पर मधुकर श्रीवास्तव वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एंड एम), राजेश विश्वास महाप्रबंधक (ए एच पी) , काली चरण शर्मा उप महाप्रबंधक (प्रशासन), अजय केश उप महाप्रबंधक (यां), एम मुरस्कर उप महाप्रबंधक (यां), सौमेन मंडल उप महाप्रबंधक (यां), एस.ए.ए अशरफ सहायक प्रबंधक ( एच आर), अशोक कुमार चौबे सहायक प्रबंधक (संरक्षा) आदिन् सहित अनेकों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ शर्मा सहायक नियंत्रक (यां) द्वारा किया गया। परियोजना मे स्वच्छता पखवाड़ा 16 मई से 31 मई तक मनाया जा रहा है। स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए है, जिनमें डीभीसी कर्मी, छात्रः और स्थानीय समुदाय की विशेष भागीदारी रहेगी।