News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं, शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • लेखपाल व कानूनगों समय से कराये समस्याओं का निस्तारण : मंडलायुक्त

रायबरेली में शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची मंडलायुक्त लखनऊ डॉ रोशन जैकब ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील महाराजगंज में लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने सर्वाधिक राजस्व और विद्युत विभाग के साथ चकबंदी, पारिवारिक झगड़े, स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत, पेंशन आदि से संबंधित शिकायतें आयीं। उन्होंने चकबंदी की शिकायत पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को निर्देश दिया कि मामले की जांच कमेटी बनाकर कराई जाए और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत महाराजगंज की शिकायत ग्रामीणो और पत्रकारों ने की। पत्रकारों ने मंडलायुक्त को बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी फोन करने पर फोन रिसीव नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें : अज्ञात कारणों से 4 एम्बुलेंसों में लगी भीषण आग, घटना से सीएचसी में हड़कंप

यदि किसी प्रकार की खबर लिखी जाती है तो उनके द्वारा द्वेषपूर्ण रवैया अपनाते हुए बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है। इस पर डॉ जैकब ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। बछरावां के जमीन विवाद के एक प्रकरण में खतौनी में नाम गलत चढ़ जाने उन्होंने जांच करते हुए सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर : महंगे शौक को पूरा करने के लिए बन गए चोर, पहुच गये सलाखों के पीछे

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी समाधान दिवस की समाप्ति पर अपने-अपने प्रकरणों की जांच करने क्षेत्र में जाएंगे और संभव हो तो आज ही मामले का निस्तारण करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि थाना दिवस के अवसर पर आने वाली शिकायतों को पहले से ही आपसी विचार विमर्श, सुलह समझौता और आवश्यक कार्यवाही करते हुए थाना दिवस में निस्तारित कराया जाए। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 46, पुलिस के 13, विकास के 10 एवं अन्य 16 कुल 85 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 10 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित कराए।

Related posts

दुकानों में लगे लोहे के दरवाजों को तोड़कर लगभग 30 हजार रूपए के समान व नगदी चोरी करके चंपत

Manisha Kumari

युवा साथी झारखंड संस्था का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह संपन्न

Manisha Kumari

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आवासीय कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी

Manisha Kumari

Leave a Comment