रायबरेली में अवैध रूप से चल रहे लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी,विभागीय अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं है। कागजों में खाना पूर्ति करने वाला परिवहन विभाग में तैनात अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते यह सड़कों पर आधे अधूरे नंबर प्लेटों के सहारे दौड़ रहे डंफर मौत बांट रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ितों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है और डंफरो आवागमन पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इनकी वजह से दो दर्जन से अधिक लोगों की अब तक मौतें हो चुकी हैं।
सोमवार को रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थानाक्षेत्र के गंगागंज के रहने वाले मोनू सिंह ने अपने दर्जनों साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हरचंदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से ओवरलोड डंफ़र चल रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन लोग घायल हो रहे हैं।और उनकी मौतें हो रही हैं। इन घटनाओं को रोके जाने हेतु स्थानीय थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की गई है और अवैध डंफरो के आवागमन पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है। यह अवैध रूप से डंफर थाना क्षेत्र के गुरबक्श गंज रोड पर महाराजगंज सहित अन्य रोडो पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक अब तक 24 लोगों की मौतें डंफर के कुचलने की वजह से हो चुकी हैं। मोनू सिंह के मुताबिक दिए गए शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने रूट डायवर्जन किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है और जो नियमों के विपरीत चल रहे हैं उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।