रायबरेली में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार डीएल नंबर की कर चालक ने स्कूटी समेत तीन अन्य बैकों में टक्कर मार दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू करदी है। सोमवार को कोतवाली नगर क्षेत्र कर सिविल लाइन ओवर ब्रिज पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सहित तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति और बाइकों पर सवार दो अन्य लोग शामिल हैं। चारों घायलों को,जिला अस्पताल वह घटनास्थल के समीप स्थित सिमहंस में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों की मदद से सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कपिल सिंह ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। एक घायल, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे नजदीकी सिमहंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार और चालक को हिरासत में ले लिया है। क्षतिग्रस्त स्कूटी और तीनों बाइकों को भी कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज कपिल सिंह के अनुसार, मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के खतरों पर एक बार फिर ध्यान गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।