ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
महराजगंज तहसील क्षेत्र के राम प्रताप, निवासी रमपुरा मजरे बावन बुर्जुग बल्ला, ने 17 मई 2025 को पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त रोशन जैकब के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें गाटा संख्या 300, 307, 310, 296, 305, 308, और 318 पर विपक्षी द्वारा कब्जे की शिकायत की गई। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को राजस्व और चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार महराजगंज मंजुला मिश्रा और चकबंदी अधिकारी हरचन्दपुर की टीम ने 19 मई 2025 को परिवादी की उपस्थिति में स्थल जांच की। जांच में चकबंदी लेखपाल नागेंद्र प्रताप और कानूनगो राकेश कुमार, क्षेत्र हरचन्दपुर प्रथम, द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और विभिन्न पोर्टलों जैसे आईजीआरएस, जनता दर्शन, तहसील दिवस, थाना दिवस, चकबंदी आयुक्त और शासन द्वारा प्राप्त संदर्भों में भ्रामक आख्या प्रस्तुत करने का दोषी पाया गया।
इसके परिणामस्वरूप जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कड़ा कदम उठाते हुए दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई। यह कार्यवाही प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या गलत रिपोर्टिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।