News Nation Bharat
झारखंडराज्य

“नशे को ना, जीवन को हाँ” का संदेश लेकर अभिषेक तिवारी बने मास्टर ट्रेनर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा(पलामू) : झारखंड सरकार द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने और समाज में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में पलामू जिले से विज्ञान शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी सहित दिलीप प्रसाद, बलराम साह, दीपक कुमार, मंजू पांडे और जयप्रकाश राम को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण झारखंड के प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और एडीपीओ की भी उपस्थिति रही।

प्रशिक्षण का उद्देश्य

12 जून को पलामू जिले के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से दो-दो शिक्षक, जिन्हें “प्रहरी क्लब” के रूप में चयनित किया जाएगा, को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। ये शिक्षक विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी, स्लोगन लेखन, क्विज, पेंटिंग, रंगोली, निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, साइकिल रैली तथा डिजिटल माध्यमों से जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

शिक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मादक पदार्थों की लत किसी भी उम्र में लग सकती है। इसके लक्षणों में अनिद्रा, अत्यधिक सक्रियता, अनियमित हृदय गति, जबड़ों में दर्द, चेहरे पर सूजन, शारीरिक कमजोरी, प्रतिरक्षा तंत्र का कमजोर होना, दांतों की समस्या और पोषण की कमी प्रमुख हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर व्यक्ति को शीघ्र इलाज और सहायता की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के माध्यम से राज्य में युवाओं और विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षक अभिषेक तिवारी ने यह संकल्प दोहराया कि “नशे को ना, जीवन को हाँ” के संदेश को हर विद्यालय और समुदाय तक पहुँचाया जाएगा।

Related posts

कोलकाता रेप-मर्डर केस : ड्यूटी पर वापस लौटें डॉक्टर, 36-48 घंटे की शिफ्ट ठीक नहीं, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

News Desk

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं, शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश

Manisha Kumari

बेरमो : विघायक ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास

News Desk

Leave a Comment