News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मानसिक शांति के लिए योग आवश्यक : अरविंद श्रीवास्तव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली शहर के सई नदी के तट पर मातृभूमि सेवा मिशन, रायबरेली के संयोजन में प्रदीप पांडेय, मंडल अध्यक्ष भगवत प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष योगाचार्य बृजमोहन और योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता के नेतृत्व में दैनिक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि महेंद्र अग्रवाल का मिशन द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि योग हमारे जीवन को संतुलित और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और अध्यात्मिक उन्नति का भी मार्ग प्रशस्त करता है। विशिष्ट अतिथि महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि योग एक ऐसी विधा है, जो हमें अपने आप से जुड़ने और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने में मदद करती है। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की छवि पर माल्यार्पण से हुआ और समापन राष्ट्रगान और वंदे मातरम के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव और संरक्षक समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह में भगवान श्रीराम की बाल छवि, भेंट कर इकाई के संयोजक और योगाचार्य, मंडल अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मातृभूमि सेवा मिशन इकाई की ओर से मुख्य रूप से जूडो कराटे कोच आशीष जायसवाल ने एक दर्जन से अधिक बच्चों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया। योग साधक मिथिलेश सिंह, रूबी सिंह, संकटा प्रसाद अग्रहरि, दयाराम अग्रहरि, समाजसेवी सुनील कुमार ओझा, अतुल पांडेय, कैप्टन राजपाल सिंह भदोरिया, राकेश यादव, वर्षा, गीता, माया देवी, राज अग्रहरि, सचिन अग्रहरि, आकर्ष, अनिका गुप्ता, दिनेश मिश्रा, राममिलन सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

वीआईपी बाबू की बिटिया ने प्राप्त किया 94.2 प्रतिशत अंक

Manisha Kumari

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुई

Manisha Kumari

रायबरेली : प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

Manisha Kumari

Leave a Comment