News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : रजत मल्होत्रा

चंदौसी : नगर के आवास विकास स्थित संस्कार वैली फेस-2 में वरिष्ठ पत्रकार रामवीर सिंह चौहान एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष के संयोजन में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह चौहान ने की एवं बैठक का संचालन बृजेश सिंह चौहान ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक का सर्वप्रथम भगवान श्री राम एवं राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बैठक में सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर विजयवीर सिंह चौहान ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। वही प्रत्येक माह मासिक बैठक कर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से सभी को जोड़ने एवं एक सदस्यता अभियान चलाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि क्षत्रीय समाज एक ऐसा समाज है, जो सभी समाज के साथ हमेशा रहता है और जो सभी को लेकर साथ चलता है। वह संगठित समाज होता है। हमें निस्वार्थ होकर गरीब असहाय और बेसहारा लोगों का सहारा बनकर समाज में कार्य करना है एवं क्षत्रीय समाज में एकता का संदेश देना है।

वही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा जिलाध्यक्ष विशाल चौहान ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत और सदस्यता अभियान चलाकर संगठित करना है। जिससे एक क्षत्रीय समाज के संगठन में मजबूती आए वहीं उन्होंने कहा कि समाज में एक-दूसरे को सभी के दुख-सुख में शामिल होकर आपस में भाईचारा बढ़ाना है। समाज के लोगों की संगठन सहायता के लिए हमेशा तत्पर तैयार है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मासिक बैठक एक बहुत अच्छी पहल है। जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी। हमें अधिक से अधिक संख्या में बैठक में पहुंचकर अपनी बात रखनी चाहिए और संगठन को मजबूत और संगठित बनाना चाहिए।

वही तहसील अध्यक्ष भुजवीर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज समय-समय पर गरीब एवं बेसहारा लोगों का सहारा बनकर हमेशा उसके साथ खड़ा रहता है। क्षत्रिय समाज के सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि संगठन को मजबूती के साथ संगठित होकर हमें समाज के लोगों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़कर न्याय दिलाना है और समाज को आगे बढ़ाना है। इस दौरान नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक प्रत्येक माह लगातार जारी रहेगी। समाज के लोगों से अपील है कि प्रत्येक माह समय निकालकर बैठक में उपस्थित होकर संगठन को मजबूत करने के लिए अपने विचार रखना चाहिए। वही संगठन हमेशा समाज के लिए निस्वार्थ होकर कार्य करता रहेगा। वही इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित गणों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में इस दौरान नरेश राघव, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, दिनेश पाल सिंह तोमर, मदन पाल सिंह राघव, जय सिंह, सुखबीर सिंह गौर, प्रमोद कुमार चौहान, धनंजय राघव, रजत विक्रांत सिंह, अविनाश राघव, बृजेश सिंह चौहान, राजीव राघव, विनीत सिंह, सुधीर कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह राघव, महेश राघव, रिंकू सिंह चौहान, प्रदीप कुमार सिंह, प्रशांत चौहान, निशांत चौहान, केपी सिंह कठेरिया, नागेंद्र पाल सिंह, रामवीर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related posts

श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की 137वां जन्मोत्सव भक्ति व उत्साह के साथ मनाया गया

Manisha Kumari

ग्रामीण इलाके के बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहा पारसनाथ पब्लिक स्कूल

Manisha Kumari

मजार के पास खराब हैंडपंप से श्रद्धालुओ को हो रही परेशानी

Manisha Kumari

Leave a Comment