रोटरी क्लब चास द्वारा चास निगम क्षेत्र में निरंतर प्याऊ के माध्यम से जनसेवा देने का कार्य किया जा रहा है। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि रोटरी लगातार एवं नियमित रूप से राहगीरों को पेयजल उपलब्ध करा सेवा कार्य रही है। बिनोद ने कहा की गर्मियों के मौसम में यह अत्यंत महत्वपूर्ण सेवा है जब प्यास से राहत पाने के लिए लोगों को शीतल पर जल की आवश्यकता होती है। संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि रोटरी क्लब चास जन कल्याण का कार्य कर रही है। बैद ने कहा कि हमारे धर्म में भी यह पुन्य का काम माना गया है।

रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी, बाई पास रोड में तीन जगह तथा जोधाडीह मोड के पास एक जगह विगत 2 माह से प्याऊ का निरंतर संचालन कर रही है। मुकेश ने कहा कि रोटरी क्लब चास सदैव जन सेवा के कार्य में तत्पर रही है।