आज स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन की ओर से ग्राम – बरई के पंचायत भवन में महिलाओ की निजी स्वच्छता से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें डीवीसी अस्पताल एवं सीएसआर का योगदान रहा । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं उपमहाप्रबंधक (स्वास्थ्य) डॉक्टर संगीता रानी उपस्थित रही । उन्होंने महिलाओं को निजी स्वच्छता एवं मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम की शुरुआत उप प्रबंधक (मानव संसाधन) एस ए अशरफ के स्वागत भाषण के साथ हुई । कार्यक्रम का संचालन भंडार विभाग के शाहिद इकराम ने किया ।

कार्यक्रम में डीवीसी के कृष्णा कुमार, शिवचरण इत्यादि उपस्थित रहे ।पंचायत समिति सदस्य श्रीमती शांति देवी, स्वास्थ्य सहिया एवं पंचायत से जुड़े अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में डीवीसी की ओर से किशोरीयों के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पंचायत समिति सदस्य ने दिया।