News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो प्रखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी द्वारा फुसरो मे आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रक्तदान महादान है : अनुपमा सिंह

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो में स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह जी की पुण्य स्मृति में बेरमो प्रखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी द्वारा फुसरो के रहीमगंज स्थित सामुदायिक भवन मे आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कांग्रेस से धनबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने फीता काटकर किया। श्रीमती सिंह ने कहा लोगो के द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त, किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन दे सकता है। कहा कि रक्तदान महादान है। आइए, इस पुनीत कार्य में भाग लेकर मानवता की सेवा करें। इस शिविर मे 45 लोगो ने रक्तदान किया। बेरमो प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद रईस आलम ने बताया कि के एम मोरियल अस्पताल चास की टीम ने रक्त संग्रह किया। मौके पर लोगो ने स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, मजदूर नेता शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह व परवेज अख्तर, चेंबर ऑफ कॉमर्स बेरमो के अध्यक्ष आर उनेश, बेरमो चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सह सचिव सह मित्तल मार्बल टाईल्स एण्ड सैनिटरी वेयर के प्रोपराइटर सूरज मित्तल, बोकारो जिला सचिव मोहम्मद मुदस्सर हुसैन, सुनीता सिंह, सुषमा सिंह, मनीर अंसारी, शकील अहमद, सुशांत राईका, संजू बाबा, रेहाना राज, सोनी, गुडिया, सूरज मित्तल, रिजवान, सहजाद, मनोवर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Related posts

स्वराज एकता पार्टी के द्वारारांची प्रेस क्लब में रखा प्रेस वार्ता

News Desk

झारखंड के मुख्यमंत्री का हमशक्ल, सीएम बोले- ‘एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात’

News Desk

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

Manisha Kumari

Leave a Comment