रिपोर्ट : अविनाश कुमार
धनबाद के महुदा थाना अंतर्गत सिंगड़ा बस्ती में बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई में गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। झारखंड एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने इस अवैध हथियार निर्माण इकाई पर छापा मारकर भारी मात्रा में तैयार और अर्द्धनिर्मित पिस्टल जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार,मौके से भारी मात्रा मे पि’स्टल बरामद हुई हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। इस कार्रवाई में हथियार तस्करी के मास्टरमाइंड मुर्शीद अंसारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुर्शीद की पत्नी हीना परवीन को भी हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस गन फैक्ट्री में तैयार किए गए हथियारों का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल में हुए अपराधों में किया गया था। पश्चिम बंगाल पुलिस को एक अपराधी से पूछताछ के दौरान इस गन फैक्ट्री की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे झारखंड एटीएस के साथ मिलकर महुदा पहुंचे.छापेमारी के दौरान बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, स्थानीय पुलिस,एटीएस के अधिकारी पुअनि मंगल हेम्ब्रम और समीर भगत समेत बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।