News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

वर्षा जल संचयन के लिए जिले में बनेंगे 50 खेत तालाब

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में शुक्रवार को जिला भूमि संरक्षण अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्षा जल संचयन के लिए वर्ष 2025 में जिले में कुल 50 खेत तालाब बनाए जाने हेतु शासन से लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके लिए किसानों को अनुदान भी दिया जाएगा। इच्छुक किसानों को योजना का लाभ प्रथम आवक – प्रथम पावक के आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा लें, उन्होंने बताया कि खेत तालाब योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में जनपद में 50 खेत तालाब बनाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। खेत तालाब निर्माण में किसानों को दो किस्तों में 52500 रुपए का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा। किसानों को अपनी लागत से 22 मीटर लंबा व 20 मीटर चौड़ा तथा तीन मीटर गहरा तालाब खुदवान होगा, इसके अलावा यदि कोई किसान बड़ा तालाब का निर्माण करना चाहता है तो उसे मनरेगा की दरों से रू0 2 लाख तक का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। किसान तालाब खुदवा कर खेत की सिंचाई, मछली पालन एवं सिंघाड़ा आदि की खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं। भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जो किसान खेत तालाब खुदवान चाहते हैं वह कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा लें। किसी भी समस्या के लिए विभाग के वरिष्ठ तकनीकी सहायक प्रशांत कुमार उपाध्याय के मोबाइल नंबर 8299430175 एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रायबरेली के मोबाइल नंबर 7839882182 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

योग्य लाभुकों का अबुवा आवास से नाम हटाए जाने पर मुखिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Manisha Kumari

सीसीएल कर्मी सनत कुमार और राजन भूईया के विरुद्ध प्रबंधन द्वारा कार्रवाई शुरू

Manisha Kumari

चांपी केशवारी में जंगली हाथियो ने कच्चा मकान को तोडकर क्षतिग्रस्त किया, घर में रखे धान को पूरी तरह चट गये

Manisha Kumari

Leave a Comment