उत्तर प्रदेश के बदायूं में कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव बसई में देर-रात 9 बजे के आसपास मौजूदा ग्राम के चचेरे भाई को गोली मार दी। इसके बाद आसपास हडकंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से डाॅक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं सीओ बिसौली ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल कोतवाली बिसौली थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी निशांत पाठक पुत्र न॔दकिशोर पाठक बदायूं स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं और गांव बसई में उनकी अच्छी खासी हाईवे किनारें करोड़ों रुपए की जमीन है। तहेरे भाई हरिओम पाठक गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान हैं। कभी-कभी मौका पाकर निशांत अपने खेतों की देखभाल के लिए गांव देर सवेर आ जाते थे। आज शुक्रवार को रात्रि 9 बजे के आसपास निशांत खेत की देखभाल करने के लिए बदायूं जाने से पहले खेत पर पहुंच गए। लेकिन पहले घाय लगाये खड़े कार चार सवार उनके पास पहुंच गए और कहासुनी के दौरान हमलावरों ने अवैध तमंचा लोड कर निशांत के सिर पर तान दिया। निशांत ने अपना बचाव किया लेकिन तब तक गोली चल गई। गोली निशांत के बांये कंधे के आसपास लग गई और वो गश खाकर वहीं गिर पड़ा। तभी आसपास मौजूद लोगों ने हमलावरों को ललकारा ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख कार सवार हमलावर फरार हो गए। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निशांत को पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य बिसौली पर ले जाकर भर्ती कराया। जहां तकरीबन एक घंटे तक सीएचसी पर कोई डॉक्टर नहीं मौजूद था। इसके बाद देरी से पहुंचे डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद निशांत को बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना के पीछे जमीनी रंजिश की आशंका
बताते है कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए निशांत ने हमलावरों की पहचान कर ली है और घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य लाभ होने पर निशांत आरोपियों के नाम और घटना के पीछे की बजह साफ कर सकता है। इधर पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुटी हुई है।