रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
भाजपा नेता रामकिंकर पांडे द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरमो थाना में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद शुक्रवार को रामकिंकर पांडे ने बोकारो थर्मल में एक प्रेस वार्ता कर पूरे मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि मैंने बगैर किसी का नाम लिये एक सामान्य राजनीतिक टिप्पणी किया था। मैंने वह पोस्ट डिलीट भी कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे मुद्दा बना लिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब उनके और उनके परिवार को सोशल मीडिया के जरिए धमकियां मिल रही हैं। जिसका साक्ष्य उनके पास है। कहा कि उनके एक प्रतीकात्मक पोस्ट को कांग्रेस ने अपने ऊपर ले लिया और इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि घटना के दिन वह पटना में मौजूद थे, जबकि उनके क्वार्टर का घेराव किया गया। लाठी, डंडा और पत्थर लेकर लोग मेरे क्वार्टर पहुंचे, जिससे मेरे परिवार में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर वरीय नेताओं से चर्चा की है और पार्टी से मार्गदर्शन लिया है। रामकिंकर पांडे ने मामले को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया है।