News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

सतबरवा में ट्रक से 40 लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भूसे में छिपाकर पंजाब से जलपाईगुड़ी ले जाई जा रही थी शराब

सतबरवा (पलामू) : थाना क्षेत्र के पोलपोल ओवरब्रिज के पास पलामू लाइन होटल के समीप सोमवार दोपहर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब जब्त की। ट्रक में भूसे की बोरियों के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर पंजाब से जलपाईगुड़ी (प. बंगाल) भेजी जा रही थीं। ट्रक (HR69D 3182) को जब्त कर पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है।जब्त शराब की बोतलों से अंकित मूल्य को मिटा दिया गया है। प्रत्येक बोतल पर ‘ सिर्फ पंजाब में बिक्री हेतु’ का मुहर लगा हुआ है जिससे स्पष्ट है कि शराब को तस्करों द्वारा अवैध रूप से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था। उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने मंगलवार को सतबरवा थाना में प्रेस वार्ता कर दी।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। जांच के दौरान ट्रक से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 180 एमएल की 215 पेटी (10,320 बोतल), 375 एमएल की 67 पेटी (1,608 बोतल), और 750 एमएल की 177 पेटी (2,124 बोतल) शराब बरामद हुई। इसके अलावा रॉयल स्टैग ब्रांड की 750 एमएल की 23 पेटी (276 बोतल) और रॉयल चैलेंज ब्रांड की 21 पेटी (252 बोतल) भी मिलीं। ट्रक में कुल 503 पेटी शराब लदी थी, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। शराब के ऊपर 30 बोरा भूसा लादकर तस्करी को छिपाने की कोशिश की गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक चालक देवेंद्र कुमार (पिता प्रेम राम) और खलासी लालचंद (पिता राम रतन) शामिल हैं, दोनों राजस्थान के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने शराब को पंजाब से लोड कर जलपाईगुड़ी पहुंचाने की बात स्वीकार की, लेकिन किसी तरह का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे किसी बड़े अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता हो सकती है।
इस मामले में सतबरवा थाना में उत्पाद अधिनियम की धारा 47A सहित भा.दं.वि. की धारा 275 और 292 तथा एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस अभियान में सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा, सअनि संतोष कुमार साहू, सुबोध कुमार, बसंत कुमार दुबे, हवलदार रामस्वरूप यादव, आरक्षी राज रंजन सिंह तथा मो. इरशाद आलम शामिल थे।

Related posts

बैरागढ पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

अनुकंपा समिति ने 15 की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

News Desk

आतंकी हमलो से सतर्क हुई पुलिस, रेलवे स्टेशन पर शहर कोतवाल, GRP व RPF प्रभारी ने की संघन चेकिंग

News Desk

Leave a Comment