लेस्लीगंज व सतबरवा के जेंडर सीआरपी और ओबी मेंबर हुए शामिल
सतबरवा (पलामू) : सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के धावाडीह स्थित सीएमटीसी परिसर में मंगलवार को “नशा मुक्त भारत अभियान” एवं निषिद्ध मादक पदार्थों के विरोध में जागरूकता के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लेस्लीगंज और सतबरवा प्रखंड के सभी जेंडर सीआरपी और ओबी मेंबर शामिल हुए।
प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर ने नशे के प्रकार, उसके दुरुपयोग और समाज एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही नशे की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर योजनाएं बनाने की दिशा में प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से नशा के दुष्परिणामों को दिखाया गया और एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 23 के तहत मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी सजा व एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की भूमिका पर भी जानकारी दी गई। बताया गया कि यह एजेंसी भारत में नशीले पदार्थों से संबंधित मामलों की खुफिया जांच और कानून प्रवर्तन का नोडल निकाय है।
प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने गांव और पंचायतों में 10 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित होने वाले नशा विरोधी जन-जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया और नशा मुक्ति की शपथ ली। इस अवसर पर प्रीति गुप्ता समेत कई जागरूक महिलाएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।