News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय संस्थान एफडीडीआई में समर इनोवेशन कैंप का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली जिले के बॉर्डर पर स्थित एफ़डीडीआई फुरसतगंज संस्थान, जो कि वाणिज्य मंत्रालय के आधीन भारत सरकार का एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। इस संस्थान में 9 जून 2025 से 20 जून 2025 तक एक डिज़ाइन एक्सप्लोर:समर इनोवेशन कैंप” का आयोजन कर रहा हैं। यह समर कैंप कक्षा 10वी,11वी एवं 12वी के विद्यार्थियो को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं। यह समर कैंप उनकी अभिरुचिओ एवं कल्पनाओ को एक मंच प्रदान करने के साथ साथ उसको निखारने मे भी सहायक होगा। समर कैंप में डूडलिंग, टाई एवं डाइ प्रिंटिंग, फोटोग्राफी,रील कैसे बनाए आदि विषयो से संबन्धित जानकारी प्रेक्टिकल रूप में दी जाएंगी। श्री सुमित फर्नाडीज़ ने बताया की इस कैंप के दौरान प्रतिभागी फुटवियर प्रोटोटाइप, मोबाइल फोटोग्राफी,विडियो एडिटिंग, शॉर्ट विडियो मेकिंग, बेसिक 3D ड्राइंग आदि विषयो की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। समर इनोवेशन कैंप के बारे जानकारी देते हुए श्री प्रदीप जॉन ने बताया की छात्रो की सुविधा को देखते हुए प्रथम 15 पंजीकरण हेतु रु 500 की छूट दी जाएगी। प्रथम 15 छात्रो हेतु फीस 1000 एवं अन्य हेतु 1500 होगी। विद्यार्थी अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु श्री सुमित फर्नाडीज़ मो. 8103505530 तथा प्रदीप जॉन मो. 408736065 से सम्पर्क कर सकते है।

Related posts

कलश यात्रा के साथ हुआ माघी काली पूजा प्रारम्भ

Manisha Kumari

कलश यात्रा के साथ बरहीमा मठिया में श्री मारुति नंदन महायज्ञ शुरू

News Desk

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पंचायत भवन कंजकीरो में एक ग्राम-सभा का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment