News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सरेनी के कोरवां गांव में गंदगी से जाम नाली, ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सरेनी में स्वच्छ भारत मिशन को जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। यहां साफ सफाई के नाम पर खाना पूर्ति करने वाले अधिकारियों को यह तस्वीरे आइना दिखा रही हैं। जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम को लेकर लाखों करोड़ों रुपए का बजट पेश कर सख्त रुख अपनाते हुए स्वच्छता से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विकासखंड सरेनी के अंतर्गत कोरवां गांव में बनी नालियों में भारी गंदगी से जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। जबकि इस गांव में सफाई कर्मी की तैनाती है। उसके बाद भी यहां कोरवां गांव में तैनात सफाई कर्मी का नदारत होना, ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिक द्वारा गांव के विकास और ध्यान ना देना, लापरवाही पर सवाल खड़ा कर रहा है या फिर या कहा जाए कि, सरकारी नौकरी की हनक और रुपए की खनक में चूर जिम्मेदार सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को दरकिनार करने में तुले हुए हैं और इधर ग्रामीणों के दरवाजे के समीप बनी नाली की गंदगी आए दिन परेशानी का सबब बन रही है, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नाली में व्याप्त गंदगी को हमें मजबूरन साफ करना पड़ता है क्योंकि दो-दो चार-चार महीने तक सफाई कर्मी का कोई भी अता पता नहीं रहता। बारिश के दिनों में तो गंदगी से जाम नाली का दूषित पानी दरवाजे से लेकर ध्वस्त मार्ग तक भरा रहता है, नाली के जाम रहने के चलते नाली के दूषित पानी का निकास नहीं हो पाता और जल भराव की समस्या बनी रहती है, बीते कई वर्षों से अभी तक इस समस्या से ग्रामीणों को नहीं मिल सकी निजात। अब देखना यह है कि खबर प्रसारित होने के बाद गंदगी से जाम नाली की समस्या से ग्रामीणों को छुटकारा मिलता है या नहीं या फिर सफाई कर्मियों के लापरवाही का सिलसिला जारी रहेगा। इस खबर के संबंध में खंड विकास अधिकारी सरेनी से फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नॉट रीचेबल आ रहा था।

Related posts

जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्डों के आतंक से मरीज व तीमारदार हुए परेशान

PRIYA SINGH

विधानसभा चुनाव 2024 : ड्राई रन का हुआ आयोजन, मतगणना की तैयारी पूरी, प्रातः8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

Manisha Kumari

पति ने पत्नी को पीट-पीट कर घर से भगाया, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

News Desk

Leave a Comment