News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्वांग वाशरी के रैयत विस्थापितों की हुई बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति

गोमिया : गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत सीसीएल स्वांग वाशरी के रैयत विस्थापितों की बैठक मंगलवार को स्वांग हवाई अड्डा में हजारी पंचायत के मुखिया श्रीमती तारामणि भोक्ता की अध्यक्षता किया गया। बैठक में मुखिया श्रीमती तारामणि भोक्ता ने बताया कि सीसीएल द्वारा स्वांग वाशरी के बगल में एक नया कोल वाशरी बनेगा। जिसके लिए कथारा आफिसर क्लब में दिनांक 06 जून 2025 को उच्च स्तरीय बैठक होगी। जिसमें सीसीएल के उच्च अधिकारी एवं पार्यावण के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक हजारी पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण भाग लेकर रैयत विस्थापित अपने हक अधिकार की बात रखेंगे। बैठक में मुख्य रूप से उपमुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर प्रजापति, पंचायत समिति प्रतिनिधि सोमनाथ गंझू, विस्थापित नेता नरेश राम महतो एवं रामदेव राम, सुनील राम, पशुपति प्रसाद, हरी प्रजापति, जगदम्ब प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, मुकेश राम, अनन्त कुमार, विनोद राम, गौतम प्रसाद, धीरेन्द्र प्रसाद, उत्तम प्रसाद, सरवन राम, वार्ड सदस्य किरण कुमार, लखन राम, अमोद प्रजापति,जितेन्द्र प्रशाद आदि शामिल थे ।

Related posts

तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा 10 सितंबर को ओपी परिसर जनता

News Desk

रायबरेली : एसडीएम सलोन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

आज से शुरू होगा हजरत महबूब आलम चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स

News Desk

Leave a Comment