News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बकरीद को लेकर सतबरवा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर : थाना प्रभारी

सतबरवा (पलामू) : आगामी 7 मई को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को सतबरवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने किया।

बैठक में सीओ ने सभी समुदायों से त्योहार को आपसी सौहार्द और शांति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से माहौल ना बिगड़े, इसके लिए सभी को सजग रहना होगा। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शांति समिति की बैठक में सतबरवा, बकोरिया, ताबर, बारी, झाबर सहित विभिन्न गांवों से जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

मौके पर उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव, एसआई सुबोध कुमार, गामा प्रसाद सिंह, बसंत महतो, पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, राणा प्रताप कुशवाहा, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो, पोंची मुखिया गिरिवर राम, बारी मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह, जुबेर आलम, मो. जलील, महेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, बाबर खान, अनंत सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related posts

अमेठी हत्याकांड के 12 घंटे बाद एक चौंकाने वाली खबर, प्रेमी ही निकला प्रेमिका व उसके पति तथा दो बच्चों का कातिल

News Desk

रायबरेली : घर आंगन कार्यक्रम में शिक्षक एवं बच्चे हुए सम्मानित

Manisha Kumari

सीसीएल ढ़ोरी के नये जीएम को पूर्व प्रमुख अनीता गुप्ता ने किया स्वागत

News Desk

Leave a Comment