ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में दो थानाक्षेत्रों की पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस प्रभारी की मदद से थानाक्षेत्रों में भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 7 अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में भागने के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत जिले के गुरबक्शगंज व लालगंज थाने की पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पशु तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा एसपी कार्यालय में किया गया है।
बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बताया कि गुरबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व लालगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने सर्विलांस प्रभारी सीपी सिंह के नेतृत्व में हमारी पुलिस टीम द्वारा 7 पशु तस्करों को मुड़भेड़ में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 2 अभियुक्तों के पैर में मुठभेड़ के दौरान भागते समय पुलिस की गोली लगी हुई है। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह गैंग फतेहपुर जनपद का रहने वाला है, जो आसपास के जिलों में वारदातों को अंजाम देता है। ज्यादातर उन्नाव जनपद और रायबरेली जनपद में चोरी की घटनाओं को इनके द्वारा अंजाम दिया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में सद्दाम पुत्र सफीक निवासी ग्राम सनगांव थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, सुलखान पहलवान पुत्र अमलेश निवासी ग्राम आजाद नगर सुकासी निकट बदरखा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव हाल पता ग्राम पलटी खेड़ा थाना सरेनी, सुजीत पुत्र संतोष निवासी रहिमालन जमुरांवा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर, रिशु पुत्र पाली उर्फ जगत बहादुर निवासी ग्राम पलटी खेड़ा थाना सरेनी जनपद रायबरेली, मोनू विश्वकर्मा पुत्र कामता प्रसाद विश्वकर्मा निवासी काशीराम कॉलोनी आरटीओ ऑफिस के पीछे थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, मोहर्रम अली उर्फ ख़लीला पुत्र खलील निवासी सनगांव थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी सनगांव थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों में किसी पर आठ मुकदमे दर्ज है, तो किसी पर पांच किसी में तीन किसी पर 7 मुकदमे दर्ज है। रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्र में इन पर मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तों के पास से एक पिकअप और एक वैगानार कार तथा ₹30000 नगद व दो अवैध शस्त्र भी बरामद किया गया है। सभी अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने गुड वर्क करने वाली टीम को ₹20000 का इनाम भी घोषित किया है।