News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

मिल एरिया पुलिस ने चोरों के गैंग को 6 बाइकों के साथ पांच अभियुक्त किए गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

तैनाती से अब तक चोरी की 15 बाइकों पर लगा चुके है थाना प्रभारी खुलासे की मोहर

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में मिल एरिया थाने की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चोरी की बाइकों के साथ एक ऐसे बड़े गैंग को पकड़ा है, जो पूरे जनपद में पहले रेकी करते थे,और घूम घूम कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में मिल एरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के खसपरी के पास से,चोरी की 6 बाइकों के साथ,पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से चोरी की विभिन्न मॉडल की बाइकें बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शातिर चोरों के गैंग ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले दो मोटरसाइकिल थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत प्रदर्शनी से व त्रिपुला चौराहे से चोरी किया था। वही चार मोटरसाइकिल में दो मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन के पास से, एक जिला अस्पताल के पास से व एक सलोन थानाक्षेत्र के ममुनी चौराहे से चोरी किया था। सभी चोरी की गई बाइकों को बरामद कर खुलासा किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त में रजनीश पुत्र राजेंद्र निवासी सिधौना मिल एरिया दीपक सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी रूपमऊ मिल एरिया, विपिन यादव पुत्र राम सुमिरन यादव निवासी अहिया रायपुर थाना कोतवाली नगर कोतवाली नगर, शिवकुमार उर्फ गुड्डू पुत्र रामकृष्ण निवासी चकदादर थाना मिल एरिया को गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए, न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षी आलोक रंजन, आरक्षी सनोज यादव, आरक्षी राजेंद्र सिंह, आरक्षी मनोज यादव, आरक्षी विपिन यादव, आरक्षी हरिकेश चौहान, शामिल रहे। इस उत्कृष्ट कार्य के चलते गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम दिए जाने की घोषणा भी की जा सकती है। तैनाती के बाद से अब तक मिल एरिया थाने की पुलिस ने 15 चोरी की बाइकों को बरामद किया है।और उन पर खुलासा की मोहर लगाई है।

Related posts

फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन प्रणाली प्रक्रिया को लेकर की गई प्रेस वार्ता

News Desk

त्रिपक्षीय वार्ता के आश्वासन के बाद पिछरी के ग्रामीणों ने लिया आंदोलन स्थगित

News Desk

भदोखर पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment