News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एक दूजे के हुए प्रेमी युगल, पुलिस की मौजूदगी पर थाने में रचाई शादी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

7 वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

डलमऊ रायबरेली : गदागंज थाने में एक प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ। यह शादी क्षेत्र में चर्चा बन गई। गदागंज थाने में चल रहे मामले को लेकर आपसी सहमति पर मंगलवार को गदागंज थाना परिसर स्थित मंदिर में दो प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर शादी रचा ली। इस शादी में युवक-युवती के परिजन भी मौजूद रहे। रविवार को लालगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर उतरावां गांव निवासी रामकुमार की पुत्री श्याम दुलारी ने गदागंज थाना क्षेत्र के धीरनपुर गांव निवासी शिवकुमार के विरुद्ध थाने में शिकायती पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि पिछले 7 वर्षों से दोनों के बीच की प्रेम प्रसंग चल रहा था । शादी का वादा देकर दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में रह रहे थे। शिवकुमार और श्याम दुलारी की धीरे धीरे मुलाकाते बढ़ती जा रही थी और प्रेम में बदल गई जब श्याम दुलारी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो शिवकुमार टालमटोल करने लगा। इसी वजह से मामला पुलिस की चौखट तक पहुंच गया। फिर श्याम दुलारी की तहरीर पर गदागंज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया, तो थाने पर युवक को बुलाया गया तभी मंगलवार को दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी व पुलिस की मौजूदगी में शिवकुमार एवं श्याम दुलारी की आपसी सहमति से थाना परिसर में बने मंदिर पर शिवकुमार और श्याम दुलारी ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शिवकुमार ने भगवान को साक्षी मानकर श्याम दुलारी की मांग भरकर शादी रचा लिया। थाना प्रभारी गदागंज बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों प्रेमी जोड़े ने आपसी सहमत से दोनों ने शादी रचाई है और दोनों लोगों के परिजन भी मौजूद रहे।

Related posts

सिरसा मार्ग पर डम्फर चालक ने बाइक सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

News Desk

GST ऑफिसर फैजान अली ने कहा जीएसटी चोरी करने वाले किसी भी दूकानदार को बक्सा नहीं जाएगा

Manisha Kumari

बोकारो : शंकर रवानी हत्याकांड में शूटरों के ठिकाने से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद

News Desk

Leave a Comment