News Nation Bharat
झारखंडराज्य

विकास गुप्ता के पहल के बाद पेलाराम को मिलेगा पेंशन, 4 महीने से था बंद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सरकारी फाइलों में पेलाराम को गलती से मृत घोषित कर दिया गया था
विस अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बोकारो उपायुक्त को दिया मदद का निर्देश

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

चंदनकियारी पूर्वी पंचायत के 70 वर्षीय वृद्ध पेलाराम दे विगत 4 महीने से काफी कष्टदायक स्थिति से गुजर रहे थे। क्योंकि सरकारी फाइलों में पेलराम को मृत घोषित कर दिया गया, जिस कारण इनका वृद्धा पेंशन 4 महीने से बंद है, पेंशन पर ही आश्रित पेलाराम पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इनका जीवन पूरी तरह पेंशन पर ही निर्भर था। पेलाराम की खबर जैसे ही एक अखबार में आई सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और बोकारो उपायुक्त को एक्स पर अवगत करवाया। मामले पर विस अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने संज्ञान लेकर बोकारो उपायुक्त को मदद का निर्देश दिए। इसके कुछ ही घंटे बाद बोकारो उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए चंदनक्यारी बीडियो/सीओ को पेलाराम की मदद का निर्देश दिए। जिसके कुछ घंटे में ही पेलाराम का पेंशन शुरू हो गया। पेलाराम को जैसे ही पता चला कि उनका पेंशन शुरू हो चुका है उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा है।

Related posts

शारदा नहर में बहता हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, घटना की पुलिस कर रही जांच

News Desk

महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक : शत्रोहन सोनकर

Manisha Kumari

के बी कॉलेज बेरमो के नए बरसर, परीक्षा नियंत्रक एवं उप परीक्षा नियंत्रक बदले गये

Manisha Kumari

Leave a Comment