News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतबरवा में वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अग्रगति इंडिया संस्था ने छात्रों को दी आर्थिक जागरूकता की जानकारी

सतबरवा (पलामू) : सतबरवा प्रखण्ड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल में शुक्रवार को अग्रगति इंडिया संस्था के द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आर्थिक रूप से सशक्त और जागरूक बनाना था। संस्था के कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने छात्रों को वित्तीय साक्षरता, बजट प्रबंधन, बैंकिंग प्रणाली, बीमा योजनाओं और डिजिटल लेन-देन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक मामलों की मूलभूत जानकारी होना जरूरी है, ताकि वे अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), UPI और मोबाइल वॉलेट का सुरक्षित उपयोग, तथा साइबर धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की गई। इसके साथ ही, छात्रों को ‘मनी म्यूल खाता’ के बारे में भी जागरूक किया गया। बताया गया कि अनजाने में किसी को अपने बैंक खाते का उपयोग करने देना साइबर अपराध में फँसने का कारण बन सकता है। ऐसे मामलों में खातों को ब्लॉक कर दिया जाता है और खाताधारक को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। सभी छात्रों को सलाह दी गई कि वे किसी को भी अपने बैंक खाते का प्रयोग न करने दें। सुरक्षा संबंधी शिकायतों के लिए RBI के हेल्पलाइन नंबर 1930 और 14448 की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। विद्यालय प्रबंधन ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता बताई।

Related posts

रांची : अर्थ डे पर “LEX-AGRO” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

PRIYA SINGH

पोस्टमार्टम हाउस में हो रही अवैध वशूली को लेकर मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

Manisha Kumari

छत्तीसगढ़ राज्य के दो लुटेरे 2 सगे भाइयों को लूट के माल के साथ लालगंज थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment