News Nation Bharat
झारखंडराज्य

36 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य को सभी के सहयोग से पूरा करना है : पीओ.

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

खनन क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए डंपर और शावेल ऑपरेटरो ने पीओ को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना मे शनिवार को खनन क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए डंपर और शावेल ऑपरेटरो ने परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह और मैनेजर मुनीनाथ सिंह को बुके देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान कामगारों द्वारा अपने पदाधिकारी के उत्कृष्ट नेतृत्व और मार्गदर्शन को मान्यता देने के लिए दिया गया है। जिसके कारण खदान में काम सुचारू रूप चल रहा है। पीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 मे 36 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य को सभी के सहयोग से पूरा करना है। जिसमे आउटसोर्सिंग पैच 23 लाख टन, डिपार्टमेंटल 10 लाख टन और हाईवाल माइनिंग के तहत नई तृकनीक से इस वर्ष 3 लाख टन कोयला उत्पादन किया जाएगा। कहा कि लक्ष्य के अनुसार कोयले काउत्पादन और सम्प्रेषण करना है। कहा कि डीजीएमएस से हमें निरंतर सुरक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है, सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और हम ‘सुरक्षा प्रथम’ के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कहा कि विकसित भारत के लिए खनन क्षेत्र का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, उत्पादन, स्वास्थ्य एवं कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। सम्मानित करने वाले मे राम प्रवेश, अजय नोनिया, मनोज पाणिग्रही, राजेश कुमार, फूली गोरा, मोहम्मद अकबर, भुनेश्वर, भिखारी, रोहन, छोटन, युगेश, केदार, मेघलाल, बीरबल, सुधीर आदि मुख्य रूप शामिल थे।

Related posts

संभल के इन चौराहों पर लगेगी पृथ्वीराज चौहान, भगवान परशुराम और अटल बिहारी की प्रतिमा, सपा विधायक इकबाल महमूद ने किया विरोध, बताई ये वजह

PRIYA SINGH

भाजपा कार्यकर्ता मतगणना के दिन किसी उकसावे व भ्रम में नहीं पड़ें : पुष्पा देवी

Manisha Kumari

झिरकी की समस्या से रु ब रु होने गांव स्वंय पहुचे कथारा जीएम

Manisha Kumari

Leave a Comment