News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

स्क्रैप गोदाम से अवैध स्क्रैप लोड एक ट्रक और एक पिकअप वैन को किया जब्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पिंडराजोरा थाना क्षेत्र से स्क्रैप लगे दो वाहनों को जप्त कर पुलिस ने लाई थाने प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई करने की कही जारी है। बात बोकारो की पिंडराजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई मोड़ के समीप जेल मोड़ के पास स्क्रैप गोदाम से अवैध स्क्रैप लोड एक ट्रक और एक पिकअप वैन को जप्त किया गया है। जिसे पिंडराजोरा पुलिस ने थाना ले आई है। पुलिस ने कागजातों की मांग करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जेल मोड़ के समीप मनोज गुप्ता नामक व्यक्ति के द्वारा संचालित स्क्रैप गोदाम से दो वाहनों को जप्त किया गया है। जिसमें अवैध रूप से स्क्रैप लोड है।

जिसकी कागजात की मांग की गई तो पुलिस को किसी तरह की वेद कागजात प्रस्तुत नहीं की गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले आई और इस पर उचित कार्रवाई होगी। आपको बता दे की चास चीरा चास तथा पिंडराजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई ऐसे जगह पर स्क्रैप के गोदाम संचालित है जो पूरी तरह से आवाज है। जिस पर कभी जांच नहीं हो पा रही है ऐसे में पुलिस को भी अपनी जिम्मेदारी के साथ ऐसे कुकुरमुत्ता की तरह संचालित अवैध गोदाम को जांच करें। जहां चोरी के स्क्रेप को आसानी से खपाने का अड्डा बना हुआ है जिसमें कई लोहा चोर गिरोह शामिल है।

Related posts

कानपुर से रायबरेली जा रही बस से उतर रहा नकली खोया और पनीर, खाद्य विभाग की मिलीभगत की आशंका

Manisha Kumari

1100 महिला-युवतियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

Manisha Kumari

परीक्षा के समय आहार…

Manisha Kumari

Leave a Comment