News Nation Bharat
झारखंडराज्य

17 से 20 जून तक भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-पानी और आकाशीय बिजली की चेतावनी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झारखंड में तपती गर्मी और उमस से परेशान लोगों को मानसून बड़ी राहत देने जा रहा है। मौसम विभाग ने 17 जून से 20 जून तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 18 और 19 जून को ऑरेंज अलर्ट, जबकि 17 और 20 जून को यलो अलर्ट जारी किया है। 21 जून को भी गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई गई है।

इधर सोमवार को संथाल परगना के जामताड़ा सहित गुमला, सिमडेगा जैसे जिलों में बारिश हुई। बारिश की फुहार ने यहां लोगों को गर्मी से राहत दी। रांची में भी देर शाम बादल छाए और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जून यानी आज प्रदेश के लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में वज्रपात और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इन इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Related posts

मतदान के बाद जेबीकेएसएस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने किया धन्यवाद प्रकट

Manisha Kumari

अमावां में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Manisha Kumari

रायबरेली : पिछवरिया भुवालपुर सिसनी निवासी युवक की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में कांग्रेसियों ने किया डीएम ऑफिश में धरना प्रदर्शन

News Desk

Leave a Comment