News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डॉ. विश्वनाथ चौधरी बने रानी सती दादी मंदिर कतरासगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उद्यमी रोहित यादव ने दी बधाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

रानी सती दादी मंदिर कतरासगढ़ क्षेत्र में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। मंदिर समिति की भूमिका इसके संचालन, कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों में अहम होती है। रानी सती दादी मंदिर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनने पर डॉ. विश्वनाथ चौधरी को बधाइयों देने वाला का तांता लग गया है। इसी क्रम में बाघमारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी श्री रोहित यादव विशेष रूप से मंदिर प्रांगण पहुंचे और डॉ. चौधरी को बुके और मिठाई खिलाकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. चौधरी एक सज्जन, धर्मनिष्ठ और समाजसेवी व्यक्तित्व हैं, और उनके नेतृत्व में मंदिर समिति और समाज दोनों का विकास होगा।

समारोह में शामिल हुए कई गणमान्य

इस अवसर पर कई स्थानीय गणमान्य भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से परदेशी यादव, अमित कौशिक, अनुराग राजगढ़िया, पन्ना राय, जावेद रज़ा, अमित सिंह, जितेंद्र सिंह समेत अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल थे। सभी ने एकमत होकर डॉ. चौधरी के नवनिर्वाचन पर प्रसन्नता जाहिर की और मंदिर समिति को मजबूती प्रदान करने की उम्मीद जताई।

Related posts

राजनेताओं को अपने बाउंसरों के जरिए सुरक्षा प्रदान करने वाले मेट्रो प्रोडक्शन के ऑनर शानू कसेरा को भी किया गया सम्मानित

News Desk

हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय परिसर में जहरीला सांप निकलने से मचा हड़कप

News Desk

बासुदेवपुर के समाज सेवी एवं युवा नेता बानी कल्याण मोहंती भाजपा में हुए शामिल

Manisha Kumari

Leave a Comment