News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सरेनी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली (लालगंज) : सूबे के एक गेस्ट हाउस मे संविधान बचायो सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ । जिसमें सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती सुधा द्विवेदी जी ने अपने व्यक्तव्य पे कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने के साथ ही संविधान को बदलने की दिशा में काम कर रही है। कांग्रेस इस मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देगी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुधा द्विवेदी ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है। संविधान से ही लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा किन्तु सरकार संविधान को बदलने की कोशिश में लगी है। कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस षड़यंत्र का लगातार विरोध करते हुए देश की जनता की आकांक्षा के अनुरूप भाजपा को हटाकर कांग्रेस को लाने की पहल कर रही है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दलितों, पिछड़ों व किसानों का हक छीनने की मंशा से काम कर रही है।

इस कार्यक्रम मे जिला कमेटी के उपाध्यक्ष विजयशंकर अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष निर्मल शुक्ला, प्रदेश सचिव पद्मधर सिंह, सचिव संतोष त्रिवेदी, सचिव आकर्षण द्विवेदी, अशोक सिंह, राघवेंद्र सिंह पंकज, जितेंद्र द्विवेदी, कमल चौहान, अतुल शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष कमाता गौड़, गिरीश सिंह, विनोद सिंह सहित पदाधिकारी, बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं तीनों ब्लॉक के सारे पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस को लगा एक और झटका, अब असम के इस नेता ने छोड़ी पार्टी, BJP में जाने की अटकलें

Manisha Kumari

दरोगा मनोज यादव ने 24 घंटे में गुमशुदा बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

PRIYA SINGH

जरांगडीह कोलियरी तथा कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया

News Desk

Leave a Comment