News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू कारोबार, थाना क्षेत्र की मिलीभगत का आरोप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मनियाडीह से होते हुए डोमनपुर, राजगंज थाना क्षेत्र, तेतुलमारी थाना क्षेत्र, कतरास, सिजुआ थाना क्षेत्र तक अवैध बालू का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन इलाकों में प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर और ट्रकों से बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डोमनपुर स्थित राजगंज पुल के नीचे के बाए रास्ते में एक खाकी बुजुर्ग की मिलीभगत का आरोप सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालकों से प्रति वाहन ₹100 की ‘नजराना’ वसूली की जाती है, जिससे अवैध कारोबार को खुली छूट मिली हुई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित थाना क्षेत्रों की निष्क्रियता और संरक्षण के चलते यह अवैध धंधा दिन-ब-दिन फल-फूल रहा है। इससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और खनन विभाग इस अवैध कारोबार पर क्या कार्रवाई करते हैं, या फिर यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

Related posts

थाना टी टी नगर पुलिस ने किया अन्धे कत्ल का खुलासा

Manisha Kumari

दीवानी न्यायालय ने ऑनर किलिंग के मामले में पिता को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

News Desk

परीक्षा की शुचिता के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त

Manisha Kumari

Leave a Comment