News Nation Bharat
झारखंडराज्य

होसिर पश्चिमी पंचायत मे एक बृद्ध अघनु रविदास की तालाब में डूबने से मौत, शौक की लहर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत मियाबांध गांव निवासी अघनु रविदास(60 वर्ष) बृद्ध की मौत बुधवार को देवानबांध तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी। स्थानीय मुखिया की सूचना पर गोमिया थाना के पुलिस घटना स्थल पहुंची और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया। जानकारी के अनुसार अघनु रविदास मंगलवार दोपहर 12:00 बजे घर से बकरी चराने गया हुआ था। इसके बाद वह घर वापस नही आया, परिजनों व लोगो के बहुत खोजबीन के बाद भी नही मिला। हालांकि दुसरे दिन बुधवार को शक संदेह पर देवानबाँध तालाब में खोजबीन करने के बाद उनका मृत शव करीब दोपहर साढ़े 3:00 बजे निकाला गया। अघनु रविदास के मौत से पूरा परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है। यहां घटना की सूचना मिलने पर माननीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा मद्द एवं उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं मुखिया पार्वती देवी ने शौक व्यक्त किया। माननीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि दुःखद घटना है। वही परिजनों को ढाढस बंधाया है और उन्होंने परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के दुःख सुख में साथ है। इनके मौत पर पंसस महेश रविदास सहित गांव के लोगों में शौक की लहर है।

Related posts

लोक निर्माण विभाग में चल रहा ठेकेदार व जेई का रैकेट, मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार

PRIYA SINGH

डी ए वी कथारा के छात्र ने जेईई मेंस में हासिल की शानदार सफलता

Manisha Kumari

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने को लेकर सीसीएल सीकेएस की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment