News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर का प्रमोशन पॉलिसी बनाई जाए : विजय

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

ईसीएल के मोगमा क्षेत्र में इनमोसा की एक अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में ईसीएल के अध्यक्ष समीर कुमार चक्रवर्ती, ईसीएल के डिवीजनल सेक्रेटरी डी के पांडेय, ईसीएलके कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार और ECL के उपाध्यक्ष ए के चौबे एवं इस बैठक में ECL,CCL, BCCL, SECL,MCL, WCL एवं NEC, से भारी संख्या में इनमोसा के रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर उपस्थित थे। सभी लोगों ने कहा 2017 के CMR मे अमेंडमेन्ट होने के बाद भी रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है, परंतु दुख के साथ सभी लोगों ने असंतोष एवं आक्रोश व्यक्त किया। अब तक कोल इंडिया के द्वारा रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर के लिए कोई भी प्रमोशन पॉलिसी नहीं बनाया गया। जबकि एनटीपीसी नलको जैसे अन्य कंपनियों में रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट के लिए पॉलिसी बनाई गई है, जिसके कारण कोल इंडिया मे इनमोसा के सदस्यों के बीच काफी असंतोष एवं आक्रोश है। इनमोसा के पदाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि आपकी मांगे बिल्कुल जायज है और इनमोसा पिछले दो वर्षों से प्रयासरत है कि कोल इंडिया प्रबंधन से वार्ता होगी। उसमें प्रमोशन की पॉलिसी बनाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। इसके अलावा डीजीएमएस से भी निवेदन किया जाएगा कि कोल इंडिया प्रबंधन पर पॉलिसी बनाने के लिए निर्देश दिया जाए, साथ ही साथ इनमोसा का एक प्रतिनिधिमंडल जनप्रतिनिधि के माध्यम से भी लोकसभा तथा राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाने को निवेदन करेगी तथा माननीय मंत्रीगण भारत सरकार से मुलाकात कर समस्या का समाधान के लिए निवेदन किया जाए। इसके बावजूद इसमें कोई पॉलिसी नहीं बनाया गया तो बाध्य होकर इनमोसा चरणबद्ध आंदोलन में जाने के लिए विवश हो जाएगा। जिसके जिम्मेवारी प्रमुख रूप से प्रबंधन को होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से मन्नू कुमार सीसीएल, संजय कुमार सी,सी,एल, सुधीर कुमार बी,सी,सी, एल नर्मदा वर्मा एम,सी, एल, अतुल बिहारी नायक SECL, अर्जुन सिंह सी,सी,एल, शशिकांत मिश्रा एन,सी,एल, कुमार हर्ष एन,सी,एल, सागर बेहरा WCL धनंजय गोराई, ECL प्रबोधा मंडल ECL कैलाश प्रमाणिक ECLआदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related posts

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो : विश्व हिंदू परिषद

PRIYA SINGH

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति पत्नी समेत एक अन्य को रौंदा, तीन घायल

Manisha Kumari

फुसरो नप क्षेत्र में काली मंदिर में मां की पुजा धुमधाम से सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment